उत्तरप्रदेश

भाजपा की जीत पर भाजपाई का जशन

सहारनपुर/गंगोह- भारतीय जनता पार्टी की गुजरात व हिमाचल प्रदेष में हुई जीत की खुशी में स्थानीय भाजपाईयों ने शिवचौक पर ढोल की थाप पर भंगडा डाला और आतिशबाजी छोडी और साथ ही एक दुसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया।
भाजपा की दोनों राज्यों में जीत की खबर मिलते ही भाजपाई ढोल ढमाके के साथ सडकों पर उतर आये, और जमकर नारेबाजी करते हुए खुशी का इजहार करने लगे। देखते ही देखते सैकडों भाजपाई शिवचौक पर एकत्रित हो गये और ढोल की थाप पर भंगडा डालने के साथ ही आतिशबाजी और पटाखे छोडने षुरु कर दिये। और एक दुसरे का मुंह मीठा कराने लगे। खुशी का इजहार करने वालों में सभासद नीरज अग्रवाल, अमरदीप सिंह लाड्डी, गगन गर्ग, रमेश थापा, अंकुर प्रजापति, राकेष सहगल, अंकुर भारती, डॉ. अमित, ईश्वर जांगिड, दीपक गर्ग, जैल सिंह भारती, अमित ऐरन, वैभव अग्रवाल, रोहित राणा, धर्मेन्द्र सैनी, अनमोल बंसल, संजीव षर्मा, नवाब चौधरी, महेन्द्र वर्मा, डॉ. युसूफ, सागर डाबरे, सागर भटनागर, अंकित कर्णवाल, विभू मितल, सूरज सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक प्रदीप चौधरी ने भी जीत की खुशी का इजहार किया है।

Related posts

असामाजिक तत्वों द्वारा गांव माहौल बिगाडने का प्रयास

News Admin

नोएडा का ‘अंधविश्वास’ तोड़ेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

News Admin

पुलिस पर रौब गालिब करने वाले माफिया पर चला पुलिस का डंडा

News Admin

Leave a Comment