उत्तरप्रदेश

सहयोग, एक कदम समृद्ध भारत की

मेरठ- “सहयोग, एक कदम समृद्ध भारत की ओर”, संस्था द्वारा बनवारी लाल लक्ष्मी नारायण गोदाम के पास नवनिर्मित वाटिका, हसनपुर कलाँ मेरठ में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया! कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियो का परिचय श्रीमती ब्रिज बाला गोयल जी ने कराया! संस्था के अध्यक्ष शिवम गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को शपथ पत्र के माध्यम से व्रक्ष लगाने, अपने देश भारत को स्वच्छ रखने, भ्रुण हत्या ना करने, पानी का आवश्यकतानुसार उपयोग करने, तथा अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओ का उपयोग करने की शपथ दिलायी! श्रीमान अनिल अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि श्रीमान रविंद्र भडाना जी (पूर्व विधायक, भारतीय जनता पार्टी), विशिष्ट अतिथि श्रीमान विजेंद्र सिंह तोमर जी (M.D. सहकारी समिति सिसोली), श्रीमान अनिल जी (महानगर कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), विशेष सहयोगी- श्रीमान रचित जैन जी, श्रीमान निर्मल अग्रवाल जी, श्रीमती शिप्रा अग्रवाल जी, श्रीमती श्वेता गर्ग जी एवं अन्य लोगो का आभार प्रकट किया! संस्था के सदस्यो ने अतिथियो के साथ मिलकर फलदार एवं फूलदार व्रक्ष लगाये! कार्यक्रम में श्रीमान आनंद प्रकाश जी, श्रीमान मनमोहन गुप्ता जी, डॉ. विनोद अग्रवाल जी, श्रीमान संजीव पुंडीर जी, श्रीमान सरल माधव जी, श्रीमान आनंद त्यागी जी, श्रीमान संजय मित्तल जी, श्रीमान के. जी. अग्रवाल जी, श्रीमान राकेश जैन जी, श्रीमान पंकज सिंहल जी, श्रीमान अंकुर सिंहल जी, श्रीमान अरविंद शर्मा जी, श्रीमान सुमित जी, श्रीमान राकेश त्यागी जी, श्रीमान धर्मेश त्यागी जी, श्रीमान अभिषेक गोयल जी, श्रीमान मुदित जी, श्रीमान अनुभव जी, श्रीमान शोभित जी, श्रीमान रामसिंह जी, श्रीमान सुदेश कुमार शर्मा जी, श्रीमान श्याम सिंह जी, श्रीमती सुधा गुप्ता जी, श्रीमती ममता जी, श्रीमती सोनिया जी, श्री प्राची जी, श्री पूजा जी आदि सहित समाज के सदस्यगण उपस्थित रहें!

Related posts

रुद्रप्रयाग- सड़क दुर्घटना में एक की मौत 17 घायल ओवरलोडिंग के चलते हुआ बड़ा हादसा

Anup Dhoundiyal

हरीश रावत को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

News Admin

सोनी हत्याकाण्ड में छात्राये उतरी सडको पर,हत्यारे को फांसी की सजा की मांग

News Admin

Leave a Comment