पानीपत-गांव उग्राखेड़ी निवासी दीपक मलिक और उसके ममेरे भाई अंकु र को पानीपत की सीआईए 3 द्वारा थ्रर्ड डिग्री देने के आरोपों को लेकर आज गांव उग्राखेड़ी सहित करीब एक दर्जन गांवों के मौजिज लोगों की पंचायत पुलिस अधीक्षक से मिलने लघु सचिवालय पहुंची तथा आरोपी सीआईए प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। डीएसपी ने जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक के नाम दी गई शिकायत में बताया गया है कि गांव उग्राखेड़ी के दीपक मलिक को सीआईए-3 इंचार्ज प्रवीण शर्मा द्वारा सीआईए में ले जाकर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया गया। उसके उपरांत दीपक के ममेरे भाई अंकु र को ले जाकर भी थर्ड डिग्री दी गई। बताया गया है कि दीपक व सीआईए प्रभारी प्रवीण में दोस्ती थी। जिस वजह से वह इकठ्ठे खाते-पीते थे। इसके बावजूद किसी कारण से प्रवीण ने अपने पद का नाजायज फायदा उठाते हुए दीपक को उठाकर थर्ड डिग्री प्रयोग की व उसकी जेब में रखे 7500 रूपये भी निकाल लिए गए। आरोप है कि इससे पूर्व भी प्रवीण ने उससे 10 हजार रूपये उधार कहकर लिए थे। पत्र में पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा से मांग की गई है कि प्रवीण के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार किया जाए। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहने दीपक के गांव उग्राखेड़ी के ग्रामीण दीपक के साथ हुए थे। बाद में गत शुक्रवार को गांव उग्राखेड़ी में दर्जनभर गांवों की पंचायत हुई थी जिसकी अध्यक्षता मा. बलबीर ने की थी। पंचायत में गांव उग्राखेड़ी, रिसालु, निंबरी, राजाखेड़ी, कुटानी, जाटल, डाहर, बबैल, शिमला गुजरान, सनौली, गढी आदि के सरपंचों, पूर्व सरपंचों सहित मौजिज लोगों ने भाग लिया था। पंचायत में मांग की गई थी कि सोमवार तक सीआईए प्रभारी प्रवीण के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक से मिला जाएगा। आज इसी निर्णय के तहत पंचायत प्रतिनिधि यहां पहुंचे थे तथा पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में डीएसपी मुख्यालय जगदीप दून से मिले। उन्होंने शीघ्र जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रमेश मलिक, यशपाल मलिक, संजीव मलिक, तेजबीर मलिक, संजय मलिक, जोगेन्द्र सिंह, राकेश, रमेश रिसालु, ओम प्रकाश जाटल, धर्मेन्द्र अहलावत, राम रत्तन अग्रवाल, सुभाष बठला, संजू त्यागी, जसवंत देशवाल, राजकुमार, सेवा सिंह मलिक, महेंद्र मलिक, ओमकुंवार मलिक व बिंटू मलिक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि शीघ्र ही एसपी ने सीआईए 3 के इंचार्ज प्रवीण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो अगली रणनीति पंचायत द्वारा तय की जाएगी। पंचायत ही तय करेगी कि आगे आंदोलन करना है, अनशन करना है या क्या करना है तथा इसकी जिम्मेवारी पुलिस की होगी।
previous post