(पवन अग्रवाल द्वारा)
जालौन/उरई। जिला बार संघ जालौन के वार्षिक चुनाव में जनपद के 1470 अधिवक्ता मतदान में भाग लेंगे। मतदान दिनांक 07 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न होगा।
इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर मुख्य मुकाबला वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं करन सिंह राजपूत, जबकि महासचिव पद पर मुकाबला अनुज शर्मा एवं राघवेन्द्र सिंह गुर्जर के मध्य होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कनिष्ठ उपाध्यक्ष पदों पर भी मतदान होगा, शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन के कारण मतदान नहीं होगा।
मतदान में मुख्यालय के अलावा जालौन के 175, माधौगढ़ के 87, कोंच के 250 और कालपी के 150 से अधिक अधिवक्ता भाग लेंगे।
previous post