पानीपत, राजीव गांधी खेल परिसर सिवाह में खेले गए तीन मैचों की सीरीज में खेले गए दूसरे मैच फार्मा इलैवन की टीम ने एचडीएफसी बैंक इलैवन की टीम को 70 रनो से हराया। मैच का शुभारम्भ हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ हरियाणा प्रदेश के संगठन मंत्री हरीश अरोडा ने किया। टास फार्मा इलैवन की टीम के कप्तान नवीन मुंजाल ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाली करते हुए फार्मा इलैवन की टीम की 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए। फार्मा इलैवन की और से अनिल मलिक ने 28 गेंदो पर 38 रन, जितेश अरोड़ा ने 22 गेंदो पर 26 रन तथा लक्की पाहवा ने 16 गेंदो पर 22 रन बनाए तथा मनोज प्रभाकर ने 9 गेंदो पर 20 रन बनाए। एचडीएफसी बैंक की टीम की ओर से वैभव कुण्डू तथा अरूण ने 2-2 विकेट लिए। फार्मा इलैवन की टीम द्वारा दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए एचडीएफसी बैंक की पूरी टीम 14 ओवर में 75 रन बनाकर आऊट हो गई। एचडीएफसी बैंक की ओर से संजय ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। फार्मा इलैवन टीम की ओर से राज चौहान ने 6 विकेट झटकाए तथा लवकेश चोपड़ा ने 2 विकेट लिए। इस अवसर पर मनोज बतरा, रवि डुडेजा, सुधीर छाबडा, अमित मजोका व गौरव डुडेजा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
previous post