उत्तराखण्ड

डी.एम. ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया नैनीताल की प्रगति से

नैनीताल। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की गई समीक्षा में जिलाधिकारी वी.के. सुमन ने नैनीताल जनपद के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के कुल 7 नगर निकायों के 82 वार्डों में से 75 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। जबकि चिन्ता का सबब बने नैनी झील के गिरते जल स्तर में लगभग एक फीट की वृद्धि दर्ज की गई जो गत वर्ष की तुलना में सन्तोषप्रद है।
जनपद में बिजली चोरी के मामलों में सख़्ती बरती जा रही है और 350 लोगों से एक करोड़ 60 लाख की वसूली की गई है।

कुमांऊ मण्डल के अन्य जिलों की भी की गई समीक्षा
मण्डलायुक्त कुमांऊ चन्द्रशेखर भट्ट के कुशल निर्देशन में मण्डल के सभी छह जनपदों की समीक्षा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर के जिलाधिकारियों ने भी विभिन्न संदर्भों की जानकारी से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

Related posts

पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी

Anup Dhoundiyal

टिहरी के कलस्टर विद्यालयों में शीघ्र शुरू होंगे निर्माण कार्य

Anup Dhoundiyal

भारी बारिश, तेज बहाव, फिर भी नहीं थमा प्रशासन का सर्च, रेस्क्यू अभियान

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment