चमोली। चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ के कपाट 18 अक्टूबर को सुबह 8ः00 बजे पूरी विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गए है। भगवान रूद्रनाथ के जयकारों के साथ उत्सव डोली रूद्रनाथ से गोपीनाथ के लिए रवाना हुई। 19 अक्टूबर को भगवान रूद्रनाथ की उत्सव डोली सगर गांव होते हुए गंगोल गांव और 20 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर, गोपेश्वर पहुॅचेगी।
next post