News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

भगवान वेंकटेश्वर तिरूपति बालाजी जी के दर्शन को पहुंचे बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय

देहरादून। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तिरूपति (आंध्र प्रदेश) पहुंच कर भगवान वेंकटेश्वर तिरूपति बालाजी के दर्शन किये। इससे पूर्व उन्होंने देवी पद्मावती मंदिर (माता लक्ष्मी जी मंदिर) में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने तिरूपति मंदिर की पूजा, भोग, दर्शन, भंडारा, प्रसाद आदि व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। उनके साथ बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी तिरूमाला तिरूपति पहुंचे तथा मां पद्मावती तथा भगवान तिरमाला तिरूपति बालाजी के दर्शन किये।
इस दौरान बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तिरूमला तिरूपति देवस्थानम् पदाधिकारियों तथा सेवादारों से मंदिर व्यवस्थाओं के बावत चर्चा की‌। तथा देवस्थानम पदाधिकारियों को बताया कि किस तरह यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन तथा उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखण्ड ‌के देव धामों का कायाकल्प किया जा रहा है। श्री केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है तथा बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान का भी कार्य गतिमान है। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि इस दौरान तिरूपति देवस्थानम पदाधिकारियों को बदरी-केदार आने का भी आमंत्रण दिया गया। इस दौरान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य प्रवर शर्मा भी मौजूद रहे।

Related posts

24 घंटे में 40 हजार भवनों से पोस्टर-बैनर हटाए गए

Anup Dhoundiyal

डेंगू दस्तक दे चुका, हाथ पर हाथ धरे बैठी सरकारः राजीव महर्षि

Anup Dhoundiyal

हल्द्वानी मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस

News Admin

Leave a Comment