News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

वाद.विवाद प्रतियोगिता में शिवानी व नवोदिता ने मारी बाजी

देहरादून। अपर नत्थनपुर नेहरूग्राम में स्थित अकेशिया पब्लिक स्कूल में मंगलवार को ष्स्वर्ण कौर मेमोरियलष् डिबेट कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें छठवीं कक्षा से 11वीं कक्षा तक के छात्र.छात्राओं ने अलग.अलग विषयों पर अपने विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ष्शब्द कीर्तनष् से हुआए तत्पश्चात छठवीं कक्षा के छात्रों ने ष्क्या रोबर्ट शिक्षकों का स्थान ले लेगाष् के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार रखेए सातवीं कक्षा के छात्रों ने ष्क्या एलियन वास्तविक है या कल्पना मात्रष् आठवीं कक्षा के छात्रों ने ष्क्या वीडियो गेम वरदान है या अभिशापष् नौवीं कक्षा के छात्रों का विषय ष्क्या ख़ुशी सफलता से ज्यादा आवश्यक हैष् दसवीं कक्षा के छात्रों का विषय ष्क्या लोग अतीत की घटनाओं से सिखते हैंष् कक्षा 11वीं के छात्रों का विषय ष्क्या वनरोपण के लिए बहुत देर हो चुकी हैघ्ष् पर अपने विचार रखे।
इस वाद.विवाद प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा की छात्राऐं शिवानी व नवोदिता यादव ने बाजी मारी। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक मनमीत सिंह ढिल्लों ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया व विजेता टीम को स्वर्ण कोर मेमोरियल डिबेट कॉम्पिटिशन ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा मरिया द्वारा सभी प्रतिभागियों से उनके विषय से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे गये। वाद.विवाद प्रतियोगिता के दौरान उप प्रधानाचार्या ममता रावत सहित सभी शिक्षकगण उपस्तिथ रहे।

Related posts

लाखों की चोरी का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

राज्य को सहकारिता प्रदेश के रूप में पहचान दिलाने के प्रयास किये जा रहेः धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

महिला ने किया शक्ति नहर में उतरकर आत्महत्या का प्रयास, फोर्स ने बचाया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment