उत्तरप्रदेश

’श्जल का उपयोग सावधानी से करें,- चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

शामली/कांधला- पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ी दौलत में जल संरक्षण पर आधारित एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शामली के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार केंद्रीय भूमि जल बोर्ड द्वारा ’श्जल का उपयोग सावधानी से करें,आने वाली को पीढी को बचायेंश्’ विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।इसके अंतर्गत आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ी दौलत में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा आठ की छात्रा मंतशा और तबस्सुम के द्वारा ’श्सेव अर्थ वाटर-हरी भरी धरा जीवन खुशियों भराश्’विषय पर बनाई गयी चित्र कला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मौ०यामीन,सहायक अध्यापक मंजूर हसन, कासिम शाह एवं विवेक चौहान का सहयोग रहा।

Related posts

खंडविकास एवं पंचायतअधिकारी व सरपंच के खिलाफ ग्रामीण ने लघु सचिवालय मे की शिकायत

News Admin

डा0 अम्बेडकर की 127वीं जयन्ती समारोह 22 अप्रैल को

News Admin

भाजपा सरकार हर मोर्च पर फेल- दुष्यंत चौटाला

News Admin

Leave a Comment