उत्तरप्रदेश

दिव्यांग को ट्राई साईकिल की भेंट की गई

सहारनपुर/गंगोह- रोटरी क्लब और वाल्मीकी समाज के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद व उनकी टीम का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब की और से एक दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साईकिल की भेंट की गई।
नगर पालिका चुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। सीट पिछड़ी जाति में जाने के बाद कांग्रेस नेता नोमान मसूद ने रुश्दा बेगम को पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़वाया। संघर्शपूर्ण मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी रुश्दा बेगम ने बाजी मार ली। कांग्रेस प्रत्याशी की जीत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने पर नोमान मसूद का स्वागत किया गया। रविवार को रोटरी क्लब व वाल्मीकी समाज के लोगों ने नोमान मसूद व उनकी पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नोमान मसूद ने जीत का श्रेय नगर वासियों को देते हुए उनका आभार जताया। कहा कि जिस उम्मीद के साथ नगर के लोगों ने उनमें विश्वास जताया है उनकी टीम उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के नगर में विकास की गंगा बहाई जाएगी। इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से एक दिव्यांग व्यक्ति गांव डूभर किषनपुर निवासी सोनू कष्यप को ट्राई साईकिल भी भेंट की गई वहीं शाजिया मसूद का भी मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया। रोटरी मुकेश गुप्ता, पूर्व विधायक गर्ग, डा सुशील चौधरी, डाक्टर एस आर सैनी, डाक्टर एन पी सिंह, संदीप जैन, कविता, राजेष गोयल, संजय बिटटल, डाक्टर अनीता, नमीता सिंघल, आरती सिंघल, सोनिका तायल, अमित सिंघल, मनीश गर्ग, नीतिन तायल, डाक्टर विनीत आदि ने भी संबोधित किया। संचालन डाक्टर विनीत अग्रवाल व संजय गर्ग ने किया।

Related posts

निशुल्क बाल चिकित्सा जांच शिविर

News Admin

पति ने अपनी ही पत्नी का किया ‘कन्यादान’

News Admin

गांव उग्राखेड़ी सीआईए प्रभारी के खिलाफ पंचायत

News Admin

Leave a Comment