उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड

सुपारी लेकर हत्या करने आये दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि देहरादून निवासी पंकज (प्रोपर्टी डीलर) की हत्या करने जा रहे दो बदमाशों को  हरिद्वार पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साईकिल, पिस्टल, एक तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।

 कोतवाली रुड़की में निरीक्षक श्रीमती साधना त्यागी को सूचना मिली कि हरिद्वार जेल में निरुद्ध जित्ती रावत द्वारा दो शूटरों को देहरादून निवासी पंकज (प्रोपर्टी डीलर) की हत्या करने की सुपारी दी गयी है प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये कोतवाली रुड़की में मु0अ0सं0 469/17 धारा 115 भादावि बनाम जित्ती रावत व अन्य पंजीकृत किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा घटना की योजना को क्रियान्वित करने वाले दो शूटरों –(1) मुकीम पुत्र अख्तर निवासी बहादुरपुर खादर, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार (2) नितिन पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी फपुण्डा थाना खरखौदा,मेरठ उत्तरप्रदेश को ओवरब्रिज नहर पटरी रुड़की से मय थाना जनकपुरी से चोरी की गयी मोटरसाईकिल एक पिस्टल, एक तंमचा, 06 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ पर बताया की हरिद्वार जेल में बंद बदमाश जित्ती रावत के साथ हम तीन-चार महिने साथ रहे है और उसके कहने पर आज हम देहरादून में पुलिया न0-6 के पास हनुमान वाली गली में प्रापर्टी डीलर पंकज की उसके आँफिस में हत्या करने जा रहे थे, जिसकी हमने पहले ही रैकी कर ली थी। इसके अतिरिक्त जेल में ही बन्द बदमाश नितिन जैन ने भी हमे हरिद्वार के जैन नामक उद्योगपति तथा लढ़ौरा निवासी कल्लू नामक व्यक्ति की हत्या करने की सुपारी दी थी।

उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त नितिन पूर्व में भी माह सितम्बर 2017 में बदमाश राहुल राठी निवासी मुज्जफरनगर के कहने पर कनखल निवासी व्यापारी राजकुमार गुप्ता तथा हरिद्वार घूमने आये अलीगढ़ उत्तरप्रदेश निवासी राजेन्द्र गुप्ता की हत्या करने की योजना बनाने में थाना कनखल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया चुका है, वर्तमान में वह जमानत पर बाहर आया था।

अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा उक्त पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु रु0 5000/- के ईनाम की घोषणा की गयी है।

Related posts

-तत्कालीन सहायक अभियंता की पेंशन से होगी वसूली

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल कोश्यारी ने रैणी आपदा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Anup Dhoundiyal

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सीएम से मिलेंगे स्टेट प्रेस क्लब के पदाधिकारी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment