शामली-अज्ञात चोरों ने व्यापारी के मकान के ताले तोडकर हजारों रूपये की नगदी व लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। व्यापारी अपनी सांस की रस्त तेहरवी में गया हुआ था। पीडित व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडी जवाला गंज निवासी सीमेंट व्यापारी राजेश कुमार उर्फ बोबी मंगलवार को सवेरे करीब तीन बजे ट्रेन में सवार होकर अपनी सांस की रस्म तेहरवी में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली गया था। बताया जाता है कि व्यापारी अपने बच्चों को सामने मकान में रह रही भाई की पत्नी नेहा के पास अपने बच्चों को छोडकर चला गया था, लेकिन सवेरे जब बच्चों की आंख खुली तो मकान का ताला टूटा हुआ था और घर में रखा सामान भी अस्त व्यस्त था, जिससे बच्चों परिजनों के होश उड गए। राजेश की भाभी नेहा ने फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोरों ने उसके मकान से 60 हजार रूपये की नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। पीडित व्यापारी ने मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। रिपोर्ट- नदीम अहमद
previous post
next post