उत्तरप्रदेश

निशुल्क बाल चिकित्सा जांच शिविर

शामली। लायंस क्लब शामली दोआब द्वारा निशुल्क बाल चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर बढती सर्दी में स्वास्थ्य रहने के टिप्स दिये गये।
मंगलवार को लायंस क्लब शामली दोआब द्वारा एक निशुल्क बाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रोजेक्टर चैयरमैन मीरा मित्तल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर अकबर खान ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की स्वास्थ्य रहने के टिप्स दिए। इस अवसर पर मीरा मित्तल ने कहा कि क्लब की ओर से समय समय पर सामाजिक और स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन किया जाता है। उन्होने सभी से समाज सेवा में आगे आकर हिस्सा लिए जाने का आहवान किया। इस अवसर पर सुरेश संगल, बिन्दू अग्रवाल, अंकिता बंसल, शिखा गोयल, रश्मि गर्ग, सोनिया नामदेव आदि मौजूद रही। रिपोर्ट- नदीम अहमद

Related posts

जीएसटी की गोष्ठी में व्यापारियों ने बताईं समस्याएं, सीए-अफसरों ने किया समाधान

News Admin

प्रजातांत्रिक, लोकतांत्रिक प्रणाली के सूत्रधार थे भगवान परशुराम: पं0 रामेश्वर दत्त शर्मा

News Admin

विद्यालय स्तरीय परिषदीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन

News Admin

Leave a Comment