उत्तरप्रदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर

शामली। शहर के वीवी इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्रों ने कालेज प्रांगण में श्रमदान कर साफ सफाई अभियान चलाया।
मंगलवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रबंधक संजय संगल तथा प्रधानचार्य एसके आर्य ने संयुक्त रूप से किया। शिविर के प्रथम सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर अनुराग शर्मा ने छात्रों को श्रमदान के विषय में बताया। उन्होने कहा कि छात्रों के जीवन में अनुशासन की सबसे अहम कडी है। हम सदैव दूसरों की सहायता करनी चाहिए। उन्होने छात्रों से समाज के साथ साथ देश हित में भी कार्य करने का आहवान किया। शिविर के द्वितीय सत्र में उप प्रधानचार्य प्रदीप गोयल ने छात्रों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने स्कूल परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई की। इस अवसर पर रजनीश कोरी, डाक्टर मनोज शर्मा, अमरपाल सिंह, अर्जुनराम,  दिनेश कुमार, गौरव गोयल, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट- नदीम अहमद

Related posts

किटी पार्टी में जमकर की क्रिसमस की मस्ती

News Admin

खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे: प्रेमचंद्र अग्रवाल

News Admin

तीन दिवसीय मैच सीरीज

News Admin

Leave a Comment