उत्तरप्रदेश

किटी पार्टी में जमकर की क्रिसमस की मस्ती

मेरठ-  डाइनिंग इन में अन्मित फन फ्रेंड्स ग्रुप की किटी पार्टी में महिलाओं ने खूब धमाल मचाया। इस अवसर पर किटी पार्टी होस्ट और शुरूआत डॉक्टर अनीता पुंडीर और मिताली शर्मा ने की। किटी की मेजबानी इंदु गर्ग ने की।
किटी की थीम क्रिसमस पार्टी रही। जिसमें क्लब सदस्याएं मौजूद रही। जो सफेद और लाल रंग के परिधान पहनकर आई। साथ ही महिलाओं ने तंबोला भी खेला। कार्यक्रम में नीरा तोमर, अंशु, संगीता, शिवी, साक्षी, निकिता, मनीषा, शिल्पी, सुमन, सविता, अमला, रेखा, आशा आदि शामिल रही।
सेल्फी में खूब चमके स्माइल फेस
मेरठ। स्माइल फेसिस ग्रुप की पीवीएस में ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर किटी पार्टी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सभी ने सेल्फी खींची और ग्रुप फोटो के साथ यादों को ताजा किया।
मौके पर फन गेम भी खेले गए। किटी में संजना वत्स रस्तोगी, रिनि चौधरी, कीर्ति बाटला, यामिनी, बिंदिया, अंजु, रेखा, आकांक्षा, शीतल, राशि चावला, रेखा चावला, नेहा और बंदिया शामिल रही।रिपोर्ट-सलीम अहमद

Related posts

मन्दिर में गाय के अवषेश डालने पर भाजयुमो की घोर निंदा

News Admin

सौ बच्चो को निशुल्क शिक्षा देगा लायंस क्लब गंगोह

News Admin

छात्रसंघ के चुनाव कराये जाने की मांग

News Admin

Leave a Comment