उत्तरप्रदेश

दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

सहारनपुर/गंगोह- एक दुकान में भयंकर आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया। जब तक लोग आग बुझाते तब तक सब कुछ स्वाहा हो गया था।
नगर के बाइपास मार्ग पर हमजागढ़ चौक के पास नौशाद मलिक की इनर्वटर व बैटरे बेचने की दुकान है। मंगलवार तड़के करीब चार बजे आवाज के साथ दुकान की पिछली दीवार ढह गई तथा दुकान से आगे की तेज लपटें उठने लगी। इसी बीच आसपास के लोगों की आंख खुल गई और उन्होने आग लगी देखकर शोर मचा दिया जिससे अन्य लोग भी वहां आ गए। माना जा रहा है कि आग लगने के बाद बैटरा फटने व गर्म हवा के दाब से दुकान की दीवार गिरी तथा आग भड़क गई। बैटरे फटने की आवाज के कारण लोग एक दम नजदीक नहीं आ सके।
आसपास के लोगों ने अपने साधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें उंची होती गई। इसके बाद पास में ही लगे सबमर्सिबल का भी सहारा लिया गया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझती तब तक सब कुछ जल चुका था। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका हे। लगभग पांच लाख का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। अरविन्द तेबाक

Related posts

10 बच्‍चों की बनी मां, फिर भी पति ने बोल दिया तलाक…तलाक…तलाक

News Admin

गन्ने से भरी भैसा बुग्गी में ट्रक टक्कर से किसान घायल

News Admin

रुड़की नगर निगम चुनाव का कार्यक्रम तय, 22 नवंबर को मतदान व 24 को होगी मतगणना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment