उत्तरप्रदेश

महाविद्यालय मे मनाया गया उर्जा संरक्षण दिवस

शामली@ कांधला- नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। उर्जा संरक्षण विषय पर अध्यापकों और छात्राओं ने उर्जा संरक्षण की आवश्यकता और उपयार के बारे मे विचार रखे। डॉक्टर बिजेन्द्र सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर समय रहते उर्जा संरक्षण पर सजग नही हुऐ तो हमारे समक्ष विपरित परिस्थितिया उत्पन्न होगी। हमारा कर्त्तव्य बनता है कि हमे उर्जा संरक्षण पर ध्यान देना चाहिये। अपने विचार रखते हुए उन्होने उर्जा के विभिन्न स्त्रोतों सूर्य, पानी, हवा आदि विषय बताया और कहा कि इस समय हमे गैर पारम्परिक स्त्रोतों की आवश्यकता क्यो है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉक्टर सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि बिना उर्जा की जीवन सम्भव नही है। उन्होने छात्राओं को पारम्परिक व गैर पारम्परिक स्त्रोतों के उपयोग के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।

Related posts

जंगल में तमंचे की दुकान -हथियार तस्कर गिरफ्तार

News Admin

प्रदेश के बढती बिजली की दरों के विरोध में भा.कि. यूनियन भानु ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

News Admin

भाजपा की जीत पर ढोल बजाकर व लड्डू बांटकर किया खुशी का इजहार

News Admin

Leave a Comment