उत्तरप्रदेश

प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओ के लिए आयुर्वेद अक्षारम्भ 2017 कार्य्रक्रम

सहारनपुर/गंगोह- शोभित विश्वविद्यालय में बी.ए.एम.एस. के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओ के लिए आयुर्वेद अक्षारम्भ 2017 कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुँवर शेखर विजेंदर चांसलर शोभित विश्वविद्यालय, कुलपति डॉ. दुर्ग विजय राय, प्रतिकुलपति डॉ. डी. के. कौशिक, महामण्डलेश्वर मार्तन्ड्पुरी ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया। कार्यक्रम मे बीएएमएस के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले छात्र छात्राओ को पुरूस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुँवर शेखर विजेंदर ने सभी नए छात्र छात्राओ को ऊर्जा पुंज कहते हुए कहा कि उनके आने से विश्वविद्यालय मे एक नयी शक्ति का संचार हुआ है। उन्होंने सभी अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि विवि छात्र छात्राओ के सभी विकल्पो को पूर्ण करते हुए उनके सपने व उम्मीदों को पूरा करेगा। जीवन का समय भागा जा रहा है, प्रत्येक क्षण बहुमूल्य है उसे बर्बाद न करे इस शिक्षा को विद्यार्थियो को अपनाने के लिए जोर डाला।
कार्यक्रम में डॉ. राय ने कहा कि अपने लिए सिर्फ करियर या शैक्षिक उद्देश्य ही ना बनाए बल्कि ऐसे उद्देश्य बनाये जो आपको एक संतुलित और सफल जीवन दे। डॉ. कौशिक ने बताया कि प्रकृति ने हमें अनेकों जीन के संयोग और विभिन्न परिस्थितियों के हिसाब से डिजाइन किया है साथ ही खुश रहने के लिए हमें इसे स्वीकार करना होगा। कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर मार्तन्ड्पुरी व सूफी जहीर अख्तर ने आयुर्वेद को उपवन से तुलना करते हुए उसका महत्त्व बताया एवं कहा कि आयुर्वेद सनातन विज्ञान है व अर्थ, धर्म, काम व मोक्ष सभी आयुर्वेद से संबन्धित है। कार्यक्रम के अंत में रजिस्ट्रार महिपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी नए छात्र छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम का संचालन बी.ए.एम.एस. के छात्र शेखर सोलंकी व छात्रा श्रुति नामदेव ने किया। कार्यक्रम में निदेशक एवीआईपीएस डॉ० रणजीत सिंह, निदेशक इनोवेशन वासू, निदेशक कॉर्पोरेट रिलेशनशिप देवेन्द्र नारायण, डॉ० आरिफ नसीर, डॉ0 मुन्ना कुमार, डा0 जहरूद्दीन, डॉ. जितेंद्र राणा, डॉ० निशांत अग्रवाल , डॉ० अमित चौधरी, डॉ० डी०के० मिश्रा, डॉ० सोनाली, डॉ.एस.डी.पाण्डेय, डॉ० कुशाग्र, डॉ० ललित मोहन, राजीव उपाध्याय, जमशेद प्रधान, अभिभावकगण, पत्रकार बंधू आदि उपस्थित रहे।

Related posts

पैठ बनाने की कवायद भाजपा की दलित, मुस्लिम व पिछड़ों में

News Admin

दिव्यांग को ट्राई साईकिल की भेंट की गई

News Admin

पुलिस मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

News Admin

Leave a Comment