उत्तरप्रदेश

संकल्प शिक्षा सेवा उत्थान समिति ने असहाय लोगों को कंबल वितरित किये

शामली। संकल्प शिक्षा सेवा उत्थान समिति द्वारा बढती सर्दी से बचाव के लिए मंगलवार को शहर के मंदिर हनुमान धाम पर असहाय लोगों को कंबल वितरित किये। इस अवसर पर समाज सेवी मनोज मित्तल ने लोगों से गरीबों की मदद करने का आहवान किया।
मंगलवार को संकल्प शिक्षा सेवा उत्थान के पदाधिकारियों ने बढती सर्दी से बचाव के लिए शहर के मंदिर हनुमान धाम गेट पर असहाय लोगों को कंबल विततिर किये। मुख्य अतिथि व समाज सेवी मनोज मित्तल ने कहा कि बढती सर्दी में असहाय लोगों की मदद करना एक बडा ही पुनीत कार्य है। सभी को आगे आकर निर्धन व असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए ताकि समाज में रहने वाला कोई भी व्यक्ति कपडों या खाने की कमी से न मर जाये। उन्होने सभी से आगे आकर गरीबों की मदद करने का आहवान किया। रिपोर्ट- नदीम अहमद

Related posts

यूपी उपचुनावों में बुआ और भतीजा साथ-साथ, योगी ने कसा तंज

News Admin

गिलहरी पंडाल हरिद्वार में शंखनाद की ध्वनि से सूर्य भगवान की वंदना

Anup Dhoundiyal

गरीबों को निशुल्क बिजली कनैक्षन

News Admin

Leave a Comment