उत्तरप्रदेश

यूपीः युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली सटे यूपी के गाजियाबाद में एक युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को रेल की पटरी पर फेंक दिया गया. सुबह किसी ने उसकी लाश वहां पड़ी देखकर पुलिस को सूचना दी,

अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.हत्या की यह वारदात गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र की है. थाना प्रभारी समरजीत ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान शेखर शर्मा के रूप में हुई है. युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. शेखर का पैर भी बुरी तरह से जख्मी था. जिसे देखकर साफ है कि पहली नजर में मामला हत्या का है|मृतक के पिता रामावतार शर्मा के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 10 बजे उनका 26 वर्षीय बेटा शेखर शर्मा घर से निकला था. मगर वह देर रात तक वापस लौटकर घर नहीं आया. गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसके कुछ दोस्तों ने बताया कि उसकी लाश रेलवे लाइन के पास पड़ी है. उधर, किसी ने पुलिस को शव के बारे में भी सूचना दे दी|शेखर के पिता का कहना है कि उसके साथ पहले मारपीट की गई और बाद में उसे मौत के घाट उतारा गया. उनका आरोप है कि कातिलों ने सबूत मिटाने के मकसद से उसकी लाश रेलवे लाइन के किनारे फेंक दी|थाना प्रभारी ने बताया कि शेखर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. मृतक के फोन की कॉल डिटेल खंगाली जाएगी. पुलिस का दावा है कि हत्या का यह मामला जल्द सुलझा लिया जाएगा |

Related posts

यूपी उपचुनावों में बुआ और भतीजा साथ-साथ, योगी ने कसा तंज

News Admin

जिला बार संघ के विभिन्न पदों पर हुए 32 नामांकन, मतदान 7 अप्रैल को

News Admin

प्रधानमंत्री की डिजिटल योजना को बढावा – ई-नेम दिवस का आयोजन

News Admin

Leave a Comment