उत्तरप्रदेश

इनरव्हील क्लब द्वारा छात्र-छात्राओं को गर्म कैप वितरित

शामली। इनरव्हील क्लब ऑफ शामली विबग्योर द्वारा बढती सर्दी से बचाव के लिए प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को गर्म कैप वितरित किये। उन्होने मौके पर संस्कार शाला का आयोजन कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
सोमवार को शहर के मौहल्ला बरखंडी रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 10 में इनरव्हील क्लब ऑफ शामली विबग्योर द्वारा एक संस्कार शाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा निधि गर्ग ने बच्चों को अपने दैनिक जीवन में अच्छे संस्कार अपनाये जाने का आहवान किया। इस अवसर पर बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कैप वितरित किये गए। इस अवसर पर शिप्रा, शालू, प्रिया, अंजना, पूजा, एकता, प्रियंका आदि मौजूद रहे।

Related posts

आंगनबाडी महिलाओं ने सहारनपुर मंडलाध्यक्ष को ज्ञापन दिया

News Admin

सौ बच्चो को निशुल्क शिक्षा देगा लायंस क्लब गंगोह

News Admin

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का अजीबोगरीब बयान

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment