शामली। ब्रहमण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष पांडे तथा एक अन्य व्यक्ति पर हमलावारों ने हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने दो हमलावारों को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सोमवार को ब्रमण युवजन सभा के अध्यक्ष आशुतोष पांडे अपने एक साथी रिषभ के साथ बाईक पर सवार होकर कांधला से किसी कार्य से शामली आ रहे थे। बताया जाता है कि जब वह कांधला क्षेत्र के गांव खंद्रावली के निकट पहुंचे तो आरोप है कि तभी कुछ हमलावारों ने बाईक को ओवरटेक कर रोक लिया और हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जबकि हमलावार मौके से बाईक छोडकर फरार हो गए। घायल आशुतोष पांडे तथा उनके साथी रिषभ को घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी दशा गंभीर बनी हुई है, जबकि उपचार के बाद ब्रहमण समाज के अध्यक्ष आशुतोष पांडे अपने परिजनों के साथ शामली कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए। उन्होने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाया है। कांधला पुलिस ने मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है।
previous post