उत्तराखण्ड

निजी स्कूल प्रिंसिपल की हत्या के आरोप में पति के खिलाफ मुकदमा

रुद्रपुर। शहर की पाश कॉलोनी में फंदे पर लटकी मिली निजी स्कूल की प्रधानाचार्य के मामले में पंतनगर पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतका के पिता करनाल हरियाणा निवासी ज्ञान सिंह ने पंतनगर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उनकी बेटी पायल की शादी मई 2007 में करनाल में सुयोग से हुई थी। शादी से पहले सुयोग
के मां-बाप ने सुयोग के एमबीए और एलएलबी करने की बात कही थी। शादी में 20 लाख रूपये खर्च किए थे। बताया कि शादी के बाद में पता चला कि लड़के के बारे में बताई गई सभी बातें झूठ थीं। शादी के बाद दामाद हर रोज शराब पीकर पुत्री को पैसे के लिए परेशान करता। दामाद आज तक बेरोजगार है। उनका दामाद पुत्री को फोन भी नहीं करने देता था। उनकी पुत्री बताती थी कि सुयोग
मैचो में भी पैसा लगाता है और सारे रुपए ले लेता था। जिससे वह परेशान रहती थी। 28 अक्टूबर की रात एक बजे उनके समधी सुंदर सिंह भारती का फोन आया कि उनकी पुत्री मौत हो गई है। मृतका के पिता ने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पंतनगर एसएचओ आरएस डांगी ने बताया कि ज्ञान सिंह की तहरीर पर पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। जांच की जा रही है।

Related posts

दिमित्रोव ने गोफिन को हराकर जीता खिताब

News Admin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर किया जा रहा उत्तराखण्ड का विकासः सीएम

Anup Dhoundiyal

समीक्षा बैठकों के निर्देशों के क्रियान्वयन में कार्यों को पूरा करने के लिए डेडलाइन निर्धारित करने की हिदायत दी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment