News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

नशा तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। लम्बे समय से फरार चल रहे बरेली के एक बड़े नशा तस्कर को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के तीन गुर्गो को एसटीएफ की एएनटीएफ टीम द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम देहरादून द्वारा बीती 16 जून को श्यामपुर थाना हरिद्वार क्षेत्र में शहजाद नाम के एक व्यक्ति को 300 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। जिसमे थाना श्यामपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी विवेचना एसटीएफ देहरादून के द्वारा की जा रही है। एसटीएफ द्वारा पूर्व में ही शहजाद के साथ काम करने वाले शराफत तथा सलमान को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में लम्बे समय से शहादत पुत्र तय्यब खान निवासी बरेली फरार चल रहा था। जिसमे उत्तराखंड पुलिस द्वारा इनाम घोषणा की गई थी। बताया कि बीते रोज एसटीएफ द्वारा एक सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए थाना खोड़ा क्षेत्र गाजियाबाद से फरार चल रहे शहादत पुत्र तय्यब खान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक के धंधे में लिप्त है और ये शराफत और सलमान निवासीगण कुंजा ग्रांट को शहजाद के माध्यम से स्मैक भिजवाता था।

Related posts

सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने यमुनोत्री क्षेत्र का भ्रमण कर यात्रा व्यवस्था का जायजा लिया

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल ने ली कुमाऊं विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्षों एवं निदेशकों की बैठक

Anup Dhoundiyal

जनता मिलन कार्यक्रम में एक दर्जन शिकायतें दर्ज, सीडीओ ने सुनीं शिकायतें

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment