News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने देहरादून में नई शाखा खोली

देहरादून। अग्रणी निवेश सेवा प्रदाता एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बुधवार को देहरादून, उत्तराखंड में अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया। इस नई शाखा से राज्य में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के ग्राहकों को निवेश उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला मिल सकेगी। इस शाखा का उद्घाटन देश में विस्तार करते हुए सभी बी30 स्थानों तक अपनी पहुँच स्थापित करने की कंपनी की रणनीतिक योजना के अनुरूप किया गया है। इस लॉन्च के बारे में एचडीएफसी सिक्योरिटीज में मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, धीरज रेली ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम अपनी शाखाओं का विस्तार अब मेट्रो शहरों से आगे कर रहे हैं। भारतीय इक्विटी में निवेश करने का महत्व व लाभ पहचान चुके हैं। अर्थव्यवस्था के साथ-साथ भारतीय इक्विटी बाजार भी वृद्धि करने के लिए तैयार है, जिससे लाखों इक्विटी निवेशक दीर्घकालिक संपत्ति का निर्माण कर पाएंगे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज को अनुसंधान में 20 सालों से अधिक समय का अनुभव है, और इसके पास उत्पादों की एक संपूर्ण श्रृंखला है, जिसे एचडीएफसी ब्रांड का सहयोग प्राप्त है। हम अपने ग्राहकों द्वारा संपदा निर्माण का हिस्सा बनने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस नई शाखा में 7 सदस्यों की टीम होगी, जो कंपनी के 2532 ग्राहकों को सेवाएं देगी। इससे उत्तराखंड में 1 मिलियन से ज्यादा इक्विटी निवेशकों के मजबूत आधार को सेवाएं देने में मदद मिलेगी। इस नई शाखा से कंपनी की पहुँच का विस्तार करने और व्यवसायिक अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी।इस नई शाखा का उद्घाटन एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के सर्कल हेड, बकुल सिक्का ने किया। यह शाखा दून वन कॉम्प्लेक्स, पहली मंजिल, सलावाला चैक, हाथीबड़कला, न्यू कैंट रोड, देहरादून में स्थित है।

Related posts

सहकारी बैंक एनपीए को कम करने की दिशा में प्रयास करेंः सीएम  

Anup Dhoundiyal

डीएम ने डेंगू/मलेरिया जांच को एलिसा मशीन जिला चिकित्सालय को दी

Anup Dhoundiyal

युवा आंदोलन राजनीतिक षड़îंत्र, बहकावे में न आकर धैर्य रखं युवाः भट्ट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment