उत्तरप्रदेश

बच्चों को जर्सी, मोजे तथा जूते वितरित

शामली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय मंत्री व ग्राम दभेडीखुर्द के प्रधान चौधरी मुंशाद अली चौहान ने सर्दी से बचाव के लिए बच्चों को जर्सी, मोजे तथा जूते वितरित किये। उन्होने बच्चों से मन लगाकर पढाई करने का आहवान किया।
गुरूवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय मंत्री व ग्राम दभेडीखुर्द के प्रधान चौधरी मुंशाद अली चौहान ने अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ गांव दभेडीखुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय में बढती सर्दी से बचाव के लिए करीब 93 बच्चों को जर्सी, मोजे तथा जूते वितरित किये। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सर्दी का प्रकोप जारी है, लेकिन बच्चों को बिना छुटटी रखे स्कूल आना चाहिए ताकि शिक्षक बच्चों को शिक्षा प्रदान कर सके। उन्होने कहा कि सभी बच्चों को मन लगाकर पढाई करनी होगी ताकि वह देश की नई टेक्नोलोजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके। इस अवसर पर मास्टर हिशाम, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

चारागाहों की बाउंड्री कराये ग्राम प्रधान

News Admin

रक्तदान शिविर का आयोजन

News Admin

बेटे के शव को देखते ही परिवार में मचा कोहराम

News Admin

Leave a Comment