उत्तरप्रदेश

राष्ट्र निर्माण में सर्वाधिक योगदान वैश्य समाज का : सुमन्त गुप्ता

(सूर्या दीक्षित द्वारा)

कालपी (जालौन)। रविवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद कालपी की नवगठित 80 सदस्यीय पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुमंत गुप्ता की अध्यक्षता में धूमधाम पूर्वक संपन्न हुआ।

इस मौके पर इलाहाबाद के भाजपा सांसद श्यामा चरण गुप्ता ने अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेताओं की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठाते हुये कई राजनेताओं के बारे में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।तथा वैश्य समाज के गरीब लोगों को आरक्षण दिए जाने की जमकर वकालत की।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कालपी नगर स्थित पाराशर पैलेस में आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने कहा कि हमारा वैश्य समाज 361 उप जातियों में बटा हुआ है। इसलिए सभी जगह के सजातीय लोग एकजुट हो जाए तो देश में सबसे ज्यादा 32 -35 आबादी हमारे समाज की रहेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारे समाज के मात्र दो ही सांसद चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा टैक्स हमारे समाज के द्वारा अदा किया जाता है। लेकिन सम्मान नहीं मिलता है ।उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि फसल को हमारा समाज बोता है। जब कि काट दूसरे लोग ले जाते हैं।उन्होंने याद दिलाया कि भारत को स्वतंत्र कराने एवं अंग्रेजों के शासन के खिलाफ क्रांति उत्पन्न कराने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भूमिका रही। लेकिन सत्ता की फसल नेहरु जी ने काटी। सांसद गुप्ता ने कहा कि समाज की मजबूती तरक्की खुशहाली के लिए व्यापार के क्षेत्र में राजनीति के क्षेत्र में अपनी भागीदारी का निर्वाह करें। उन्होंने संगठित होने का आव्हान करते हुए कहा किजब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुमंत गुप्ता जैसा भी आदेश करें। सभी लोग इसका पालन करने के लिए तत्पर रहें। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुमंत गुप्ता ने हुंकार भरते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास में वैश्य समाज का योगदान सबसे ज्यादा रहता है। हर क्षेत्र में भागीदारी को निभाने के लिए व्यापारी तथा वैश्य समाज पर हमेशा चढ़कर हिस्सेदारी निभाता है। राजस्व के रूप में सरकार को टेक्स भी वैश्य समाज के लोग ज्यादा देते हैं। उन्होंने आव्हान किया कि समाज की तरक्की के लिए संगठित होकर अपने दायित्वों का निर्वाह करें। मनोज पोरवाल, कविता रस्तोगी, हरिशंकर गुप्ता, बृजेंद्र अग्रवाल आदि के द्वारा समारोह में नगर पालिका उरई के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, जालौन पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता , कोंच की पालिका अध्यक्षा सरिता वर्मा अग्रवाल, नगर पंचायत माधौगढ़ के अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, नगर पंचायत कोटरा के अध्यक्ष आसाराम अग्रवाल, नगर पंचायत कुरारा के अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता को सम्मानित किया गया। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष कालपी इकाई देवेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, महामंत्री भारत पुरवार, सुनील पटवा, राजेश पुरवार, विशाल पुरवार, प्रशांत गुप्ता, किशन गुप्ता सहित कालपी इकाई के 80 पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर समाज की सेवा के लिए प्रेरित किया गया। नवीन गुप्ता, राजकुमार पतारा, रवींद्रनाथ गुप्ता, डॉक्टर हर्ष अग्रवाल, राम प्रकाश गुप्ता, विश्वजीत गुप्ता, सौरभ गुप्ता समेत भारी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे। समाज की समारोह में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली। समारोह का संचालन युद्धवीर सिंह कंथारिया के द्वारा की गई। कार्यक्रम में समाज के तमाम लोगों को फूल मालाओं तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान

News Admin

बुदेली समाज ने धूमधाम से मनाया होली मिलन

News Admin

अबकी बार जब मि प्रधन बनलु-एक गढ़वाली हास्य कविता जो चुनाव प्रचार प्रसार की हकीकत बयां करती है

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment