उत्तरप्रदेश

कोतवाल के विवेचना गृहण करते ही चंदुर्रा काण्ड में दिखी मुस्तैदी, तीसरे आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

(गिरजाशंकर अग्रवाल द्वारा)
कोंच/जालौन। जनपद मुख्यालय से लेकर प्रदेश की राजधानी तक सियासी पारा चढ़ाने वाले बहुचर्चित चन्दुर्रा पेट्रोल काण्ड में कोंच पुलिस की मुस्तैदी दिखाई पड़ने लगी है।
बीती 25 मार्च को कोंच तहसील के ग्राम चंदुर्रा में पेट्रोल डाल कर लगाई गई आग से झुलस कर 65 वर्षीय गिरवर सिंह व उसके पुत्र 40 वर्षीय सुशील कुमार की मौत हो चुकी है वहीं पांच अन्य का उपचार जारी है।
इस मामले में धारा 302 की वृद्धि करते हुए विवेचना अब स्वयं प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने संभाल ली है। कोतवाल द्वारा विवेचना संभालते ही पुलिस मुस्तैद दिखने लगी है। पुलिसिया दबाव बढ़ाने पर तीसरे आरोपी महेश ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। नये विवेचक ने गिरवर सिंह के पुत्र रिंकू को भरोसा दिलाया है कि शेष चार आरोपी भी शीघ्र ही सीखचों के अन्दर होंगे।

Related posts

छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग

News Admin

चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस विचार गोष्ठी

News Admin

गोरखपुर, फूलपुर और अररिया में 11 मार्च को होंगे लोकसभा उपचुनाव

News Admin

Leave a Comment