News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

हिम ज्योति स्कूल बना वालीबॉल चैंपियन

देहरादून। द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में चल रही द्वितीय जॉन जे सूकियाज मैमोरियल अंतर विद्यालय वरिष्ठ गर्ल्स वालीबॉल टूर्नामेंट में द हैरिटेज स्कूल एवं हिम ज्योति स्कूल के बीच खेले गये फाइनल में शुरूआती दौर से दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन बाद में हिम ज्योति स्कूल के खिलाडियों ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच जीतकर चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया।
न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के मैदान में खेली जा रही द्वितीय जॉन जे सूकियाज मैमोरियल अंतर विद्यालय वरिष्ठ गर्ल्स वालीबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत फाइनल मैच मेजबान द हैरिटेज स्कूल एवं हिम ज्योति स्कूल के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। मैच में दोनों ही टीम के खिलाडियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
मैच में एक दूसरे को कडी टक्कर देते हुए अंत में हिम ज्योति स्कूल ने 2-0 से मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया। इस अवसर पर विजेता एवं उप विजेता टीमों को स्कूल की काउंसलर चारू चैधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी द्वारा ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये। फाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल एवं न्यू दून ब्लॉसम के मध्य खेला गया। इस अवसर पर स्कूल की काउंसलर चारू चैधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, शिक्षिक शिक्षिकायें एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Related posts

प्रतिवर्ष आयोजित हो “क्राॅस कन्ट्री बाइसाइकिल रैली”: महाराज

Anup Dhoundiyal

सीएम तीरथ पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए

Anup Dhoundiyal

इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों और व्यापक सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के साथ प्रदर्शनियों को दोबारा शुरू किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment