News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

दिए का पर्व दिपावली चढ़ा चाइनीज झालरों की भेंट

देहरादून। दिए से रात को रौशनी करने के पर्व दिपावली में चाइनीज झालरों के आगे दिए की रौशनी मंद पडती जा रही है। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भारतीय संस्कति के इस पर्व पर भी विदेशियों का अधिकार होता जा रहा है। भारतीय संस्कृति में दीपावली को दीपों का पर्व कहा जाता है। परंपरा अनुरूप लोग अपने घरों को दीयों की रोशनी से जगमग करते हैं। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में दीयों की जगह पूरी तरह चाइनीज झालरों ने ले ली है।
कुछ वर्ष पूर्व तक जहां दीयों की काफी खरीद होती थी, पिछले डेढ़-दो दशक से लोग दीयों को महज शगुन के तौर पर खरीदते हैं। आमजन का मानना है कि दीये जलाने को डेढ़-दो सौ रुपए का सरसों का तेल लेने के बजाए 30-40 रुपए की एक चाइनीज झालर खरीद ली जाए। रोशनी भी होगी व घर भी सुंदर लगेगा।
दावे भले ही संस्कृति बचाने के हों। लेकिन, ‘महंगाई के इस दौर में भारतीय संस्कृति पर लगे ‘चाइनीजश्श् ग्रहण ने उस गरीब की दीपावली खराब कर दी, जो इस उम्मीद में दीये लगाए कि दस-पांच दीए बेच उसके घर में भी एक दीया रोशन हो जाएगा। दीयों की दुकान सजाए गोपाल कहते हैं कि वह पिछले कई वर्षों से दीये बेच रहा है। लेकिन, साल-दर-साल दीयों की मांग कम होती जा रही है। पूर्व में जहां दीपावली के मौके पर वह दो-तीन हजार दीये बेच देता था, वर्तमान में सौ दिए बेचने भी भारी पड़ रहे हैं।

Related posts

अमित शाह ने साधा राहुल पर निशाना

News Admin

देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष बने राम कंडवाल

Anup Dhoundiyal

अतिक्रमण को लेकर पसोपेश में सरकार, नए अधिकारियों को जिम्मेदारी

News Admin

Leave a Comment