News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

प्रेमी युगल से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, 65 हजार की नगदी बरामद, एक की तलाश जारी

हरिद्वार। पे्रमी युगल से 70 हजार की नगदी लूटने के प्रकरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को लूटी गयी 65 हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का एक अन्य साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया गया कि बीती 14 नवम्बर को थाना श्यामपुर ,चैकी चण्डीघाट क्षेत्रान्तर्गत नामिम गंगे घाट के पास काली माता मंदिर के पीछे सुनसान जगह पर रॉनी माटा अपनी महिला मित्र के साथ बैठा हुआ था तभी समय करीब 6.30 बजे 3 बदमाशों द्वारा रॉनी माटा के सिर पर लाठीकृडण्डो से वार कर उसे घायल करने के बाद उसकी जेब मे रखे 70 हजार रूपये, मोबाईल, पैन कार्ड व आधार कार्ड लूट कर भाग गये जिससे पीडित बामुशकिल बचकर अपनी महिला मित्र के मोबाईल से डॉयल 112 पर सूचना दी गयी। जिस पर तत्काल मौके पर पुलिस ने पंहुचकर पीडित को बिना देरी के अस्पाताल भेजा गया, पीडित के भाई केसर माटा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशोें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी।
क्योंकि घटनास्थल के आस-पास विश्व प्रसिद्ध माँ चण्ड़ीदेवी मन्दिर और दक्षिणकाली मन्दिर स्थित है जहाँ पर देश-दुनिया से काफी संख्या में यात्री भी आते-जाते रहते है। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने जोर शोर से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमो द्वारा अथक प्रयासों के बाद बीती शाम एक सूचना के तहत 4.2 हाईवे पर चैंकिंग के दौरान घटना में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम भीम पुत्र उत्तम पासवान निवासी चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार स्थाई पता ग्राम सुल्तान गंज थाना सुल्तान गंज जिला भागलपुर बिहार व शेखर पुत्र घनश्याम सैनी निवासी राम किशोर चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार मूल पता ग्राम हल्दौर थाना हल्दौर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश बताया। आरोपित भीम की तलाशी मे पीडित का पैन कार्ड व 32 हजार पांच सौं रूपये बरामद हुए। वहीं आरोपी शेखर की तलाशी मे भी 32 हजार 500 रूपये की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश जारी है।

Related posts

घर के बाहर से कार चोरी, पुलिस ने शातिर को कार संग किया गिरफ्तार

News Admin

Lok Sabha Election : करीबियों के काम नहीं आई कोश्यारी की कुर्बानी

News Admin

मुख्य सचिव ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई मताधिकार के प्रयोग की शपथ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment