News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कोई भी अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से वंचित न रहेः डीएम

देहरादून। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाये जाने तथा अधिक से अधिक नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने के कार्यों की विधानसभावार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उप जिलाधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, तहसीलदार सहित स्वीप गतिविधि से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नए मतदाता को निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने हेतु सभी सम्बधित अधिकारियों को विशेष योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से वंचित न रहे इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए 09 दिसम्बर तक अभियान चलाते हुए 18 से 19 वर्ष तक भारतीय नागरिकों के नाम निर्वाचन नामावली में सम्मिलित किये जाए। उन्होंने नगर मजिस्टेªट सहित समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को बूथ पर रैंडम निरीक्षण करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि  बीएलओ एवं सुपरवाईजर के साथ बैठक करते हुए प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करें। उन्होनंे कलैण्डर बनाते हुए कार्य करने के साथ ही प्रतिदिन रिपोर्टिंग आपदा कन्ट्रोलरूम में करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले स्कूलध्कालेजों के लिए माईक्रो प्लान बनाते हुए स्कूलध्कालेज में अद्यतरत 18-19 वर्ष के छात्रध्छात्राओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को ऑनलाईनध्ऑफलाईन भरे गए फार्म-6 की रिर्पोटिंग करने तथा नगर मजिस्टेªट को कैम्परवार प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए।  इसके लिए कैम्पस अम्बेसडर के माध्यम से भी प्रेरित करें। उन्होंने टीमें लगाने तथा बूथ पर कार्मिक तैनात करने के निर्देश दिए साथ ही डोर-2-डोर कार्यक्रम चलाते हुए निर्वाचक नामावली में जोड़ने, संशोेधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रीकरण अधिकारीध्उप जिलाधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, तहसीलदार को बूथवार डाटा देखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होेंने प्रत्येक बूथ पर फार्म 6-7-8 की रिर्पोटिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप नोडल मुख्य विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन विधानसभावार प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर स्वीप गतिविधि आयोजित करें। मॉल, सिनेमा, पीवीआर पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाएं तथा स्टैण्डी लगाएं। मतदाता जागरूकता वाहन से प्रत्येक विधानसभा में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। स्कूल, कालेज, हॉस्टल मतदाता जागरूकता पोस्टरध्पम्पलेट के साथ ही जागरूकता गतिविधि करें।
सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता कम्पैन चलाएं। शासकीय कार्यक्रम, बहुउद्देशीय शिविर, मेलों आदि में मतदाता जनजागरूकता कार्यक्रम हेतु स्टॉल लगाया जाए। शहरी क्षेत्र में नगर निगम की कूड़ा उठान वाहनों से मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित जिंगल चलाये जाएं। राशन की दुकानों पर विभिन्न फार्म रखें। कमर्शियल वाहनों पर मतदाता जागरूकता सदेंश के पम्पलेट लगवायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारीध्उप जिला निर्वाचन अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नन्दन कुमार आईएएस, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, उप जिलाधिकारी चकराता हरिगिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, सहायक निदेशक जिला सूचना अधिकाारी बी.सी नेगी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी त्रिपाटी, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलियाल, तहसीलदार डोईवाला सोहन सिंह रांगड़, ऋषिकेश चमन सिंह, सदर मौ शादाब सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर राज्य सरकार को घेरा

Anup Dhoundiyal

मौसम ने बदली करवट, यमुनोत्री धाम में झमाझम बारिश

Anup Dhoundiyal

घोड़े के धक्के से खाई में गिरी महिला यात्री, घायल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment