News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

बालीवुड एक्टिंग स्कूल आॅफ आटर््स के आॅडिशन में उमड़े देशभर से प्रतिभागी

देहरादून। बालीवुड एक्टिंग स्कूल आॅफ आटर््स की ओर से रविवार को माॅडलिंग, डान्सिंग व एक्टिंग के लिए आॅडिशन का आयोजन किया गया। इस आॅडिशन में देश भर से 100 से ज्यादा कलाकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया। आॅडिशन में जज की भूमिका मिसेज इण्डिया मानशी शर्मा व जुल्फिकार टाइगर ने निभाई।
आॅडिश ने बारे में जानकारी देते हुए आयोजक गुरचरण लाल सडाना ने बताया कि आॅडिशन में बेस्ट पर्सनालिटी अचीवर अवार्ड व मिस्टर एंड मिस आईकानिक फ्यूचर कन्टेस्ट के सीजन 2 के लिए देश भर से आए कालाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। बेस्ट पर्सनालिटी अचीवर अवार्ड व मिस्टर एंड मिस आईकानिक फ्यूचर कन्टेस्ट के लिए माॅडलिंग, डान्सिंग व एक्टिंग के लिए आॅडिशन लिए गए। जज की भूमिका निभा रहे जल्फिकार टाइगर ने बताया कि इस आॅडिशन के कई राउंड होंगे जिसमें से फाइनलिस्ट का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देशभर से आॅडिशन में भाग लेने प्रतिभागी आए। उन्होंने कहा कि आॅडिशन के दौरान एक से एक प्रतिभा उभरकर सामने आई। उन्होंने बताया कि बेस्ट पर्सनालिटी अचीवर अवार्ड व मिस्टर एंड मिस आईकानिक फ्यूचर कन्टेस्ट का ग्रैन्ड फिनाले किया जाएगा। जिसमें आशिकी फिल्म के अभिनेता राहुल राय मुख्यगेस्ट होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभा सामने आती है और लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलता हैं।

Related posts

मुख्य सचिव ने की सभी जनपदों के सीडीओ से भेंट

Anup Dhoundiyal

डॉ. तिलोत्तमा सिंह को उत्तराखंड के टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया

Anup Dhoundiyal

चोरी के माल सहित एक गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment