News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

जीआईसी मगरो के छात्रों को दिया गया आपदा राहत एवं बचाव कार्यों का प्रशिक्षण  

टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में भिलंगना ब्लॉक के रा०ई०का० मगरौं में एक दिवसीय आपदा संबंधी त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर छात्राओं, विद्यालय कर्मियों सहित लगभग 120 व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां दी गई, जैसे-आपदा, आपदा के प्रकार भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि सहित आपदा पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी दी गयी। खोज बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार  की जानकारी के साथ राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोलफ्री नम्बरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य अवनेंद्र सिंह यादव द्वारा भी सभी छात्र छात्राओ और उपस्थित कार्मिकों को संबोधित किया गया।

Related posts

विधानसभा अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी

Anup Dhoundiyal

प्रेम प्रसंग के चलते युवती के साथ घर से भागी विवाहिता, किया चौंकाने वाला खुलासा

Anup Dhoundiyal

कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम व साफ-सफाई के बारे में बताया 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment