News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

हर्रावाला बैरियर में कमी पाये जाने पर चैकी प्रभारी सस्पेंड

देहरादून। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बैरियरों की चैकिंग के दौनान हर्रावाला बैरियर पर कमी पाये जाने पर चैकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। उन्हांेने कहा कि शहरवासियों की सुरक्षा मंे लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
बीती रात पुलिस कप्तान अजय सिंह शहर में लगाये गये बैरियरों की चैकिंग पर निकले थे। इस दौरान सहारनपुर चैक बैरियर पर कमी पाए जाने पर रात में ही सीओ सिटी और एसएचओ को मौके पर तलब किया गया। जोगीवाला बैरियर पर भी एसएसपी को कमी दिखी। इस पर उन्होंने  सीओ डालनवाला को हिदायत दी कि आगे से ऐसी लापरवाही ना दिखायी जाए। इसके साथ ही एसएसपी सिंह ने हर्रावाला बैरियर पर लापरवाही मिलने पर सुबह 4 बजेः हर्रावाला चैकी इंचार्ज कमलेश गौड को सस्पेंड कर दिया। सीओ डोईवाला को भी मौके पर बुलाकर कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पुलिस का काम जनपद के लोगों को हर तरह की सुरक्षा प्रदान कराना है। जिसमें किसी भी तरह की लापवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Related posts

स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र मिलेंगे 116 सीएचओः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

मुख्य सचिव ने मिसिंग लिंक से पोषित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

शंकराचार्य जयंती पर आयोजित होगी इतिहास की सबसे विशाल धर्मसंसद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment