News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कांग्रेस को न इंवेस्टमेंट और न ही श्रमिकों की निकासी से वास्ताः चौहान

देहरादून। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस को सिलक्यारा टनल के फंसे मजदूरों की सुरक्षित वापसी और न ही प्रदेश मे निवेश की कोशिश को लेकर हो रहे इंवेस्टर समिट को लेकर कोई वास्ता नही है। कांग्रेस महज विरोध के धर्म का पालन कर रही है और इसी उधेड़बुन मे वह सरकार की हर अच्छी पहल को भी राजनैतिक चश्मे से देख रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि एक ओर कांग्रेस टनल मे फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए हवन यज्ञ का दिखावा कर रही है तो दूसरी और श्रमिकों की निकासी के लिए रेस्क्यू टीम की कोशिशों और योजना पर सवाल उठा रही है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू आपरेशन मे देश के नामी संस्थानों के साथ ही अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ भी जुटे हैं। देश के लोग मजदूरों को बाहर निकालने के के लिए विशेषज्ञों की कोशिशों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस नकारात्मक वातावरण बना रही है, जिसका असर रेस्क्यू टीम और श्रमिकों के परिजनों पर पड़ेगा।
चैहान ने कहा कि आपदा के समय पहले प्रबंधन जरूरी होता है। सरकार प्रबंधन मे जुटी है और प्रथमिकता यह है कि फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जाए। इसके लिए हर स्तर से मदद ली जा रही है और केंद्र सरकार भी इस संकट मे आगे खड़ी है। लेकिन रेस्क्यू पर सुझाव के बजाय सियासत से जोड़ रही है। उन्होंने कांग्रेस के सिलक्यारा मे सीएम कैंप को लेकर सीएम के पोस्टर जारी करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सीएम पीड़ितों और परिजनों को ढांढस बंधाने को मातली मे कैंप कर रहे है तो यह उनकी संवेदनशीलता है, लेकिन कांग्रेस को यह स्वीकार नही। उसे महज हर पहल को सियासी तूल देना है। उन्होंने कहा कांग्रेस को असंवेदंशील व्यवहार के बजाय वक्त की नजाकत को देखते हुए परिजनों को ढांढस और सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए। चैहान ने कहा कि राज्य मे 2 लाख करोड़ के निवेश के दावे को लेकर कांग्रेस समिट के बाद सवाल उठा सकती है। समिट के बाद की तस्वीर होगी और सरकार अपने दावे पर खरी उतरेगी या नही कांग्रेस कोई भविष्यवक्ता नही है। धामी सरकार सकरात्मक रुख और विश्वास के बूते कोशिशों मे जुटी है और जरूर सफल होगी। कांग्रेस अगर, इतनी ही दूरदर्शी होती तो न उसे अपनी कुनीति का पता लगा और न ही देश भर मे खिसकती जमीन को वह भांप पायी। उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी कि वह विकास कार्य अथवा किसी भी बेहतर पहल पर नकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के बजाय सकारात्मक रुख अपनाये और विपक्ष के धर्म का पालन करे। उन्होंने कहा कि सिलक्यारा मे चल रहा आपरेशन जल्द पूरा होगा और श्रमिक परिजनों से मिलेंगे। इसके लिए रेस्क्यू टीम और विशेषज्ञ दिन रात जुटे है। वहीं निवेशकों के सम्मेलन मे कांग्रेस की भी कई भ्रांतिया दूर होगी। कांग्रेस रचनात्मक विपक्ष की भूमिका मे आये यह जरूरी है।

Related posts

कार सवारों ने दुकान से उड़ाया लाखों का सामान, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

News Admin

मुख्य सचिव ने मोटरमार्गों के डामरीकरण और चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

एएनएम एवं नर्सिंग स्टॉफ के पदों पर शीघ्र होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment