News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

काबुल हाउस पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

देहरादून। प्रदेश की राजधानी दून के ईसी रोड स्थित काबुल हाउस (शत्रु सम्पत्ति) को आखिरकार प्रशासन ने शनिवार को बुल्डोजर से ढहा दिया। प्रशासन की टीम ने सुबह फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और कार्यवाही को अन्जाम दिया।
देहरादून की डीएम डा. सोनिका द्वारा दिये गये आदेश के बाद प्रशासन द्वारा दो नवम्बर को ईसी रोड स्थित काबूल हाउस पहुंच कर उसमंे निवास करने वाले 16 परिवारों को इस परिसर को खाली करने को कहा  था। जिसके बाद कुछ लोगों हल्के फुल्के विरोध के बाद काबूल हाउस को खाली कर दिया था। हालांकि आठ अवैध कब्जेदार काबुल हाउस खाली कराने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट गये थे। जिस पर न्यायालय ने उन्हे फौरी तौर पर राहत देते हुए उन्हे खाली करने के लिए एक माह की मोहलत दी थी। समय पूरा होने से पहले ही सभी परिवार वहंा से कब्जा छोड़कर चले गये थे। इसके बाद शनिवार की सुबह प्रशासन की टीम फोर्स के साथ मौके पर पहंुची और काबुल हाउस को तोडने की कार्यवाही शुरू कर दी।

Related posts

मेडीकल कालेजों को सरकार ने भेजा नोटिस, अभिभावक संघ ने की जांच की मांग

News Admin

लॉकडाउन मे महिलाएं अधिक खेल रही हैं विनजो गेम

Anup Dhoundiyal

49वीं भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन 7 व 8 अक्टूबर को दून में

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment