News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

इन्वेस्टर समिट व्यवस्थाओं में लगाये गए ड्îूटी मजिस्टेªट को डीएम ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार में इन्वेस्टर समिट में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु लगाये गए ड्यूटी मजिस्टेªट के साथ समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटी हेतु नामित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में समुचित व्यवस्थाओं को सुगम बनाने हेतु किये जा रहे कार्यों की मॉनिटिरिंग करते हुए  स्ट्रेचवार युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण करवायें। यदि कहीं पर कोई समस्या है तो संज्ञान में लाएं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर नामित अधिकारियों से कार्यों के सम्बन्ध में प्राप्त कमियोंध् शिकायतों की मॉनिटिरिंग कराएं। उन्होंने नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया कि नगर निगम क्षेत्रों में सफाई कार्यों को चैक चैबन्ध रखते हुए मॉनिटिरिंग करने,  सफाई व्यवस्था चाक चैबन्ध रखें, स्ट्रीटलाईट आदि कार्यों यथाशीघ्र पणर््ूा करें तथा फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्ट्रेचवार निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक क्राइम मिथिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हल्द्वानी की घटना को बताया दुखद, सभी पक्षों से की शांति की अपील

Anup Dhoundiyal

आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र हार्दिक गर्ग ने किया उत्तराखंड में टॉप

Anup Dhoundiyal

सड़क हादसे में लक्सर एसडीएम गंभीर रूप से घायल, चालक की मौत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment