News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने किया बैठक के दौरान सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के काठगोदाम डिपो की मासिक बैठक यूनियन के कार्यालय काठगोदाम डिपो में हुई। इस दौरान यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने डिपो में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन भी किया। बैठक में कर्मचारी व विभागीय समस्याएं उठाई गई। उनका कहना था कि निगम प्रबंधन बस बेड़ा उपलब्ध नहीं करा रहा है जबकि अनुबंधित बसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। निगम को धीरे-धीरे दीमक की तरह खत्म किया जा रहा है।
बैठक में विभागीय बस बेड़ा शीघ्र बढ़ाने, सीएनजी बसों की अपेक्षा संचालन में निगम की बसों को प्राथमिकता देने, समय संचालन कक्ष में हो रहे भेदभाव को खत्म करने, अन्य डिपो की भांति काठगोदाम डिपो में परिचालकों के बैग मार्ग से आने के बाद जमा कराने जैसी मांगें उठाई गई। उन्होंने कहा कि अनुबंधित सीएनजी और वाल्वो बसों में एक ही चालक से डबल ड्यूटी कराई जा रही है जिससे यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसकी डिपो में समीक्षा की जाय। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मनोज भट्ट और संचालन मंत्री कमल धामा ने किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, प्रदीप शर्मा, आंनद बिष्ट, किशोरी लाल, कैलाश कांडपाल, वाई पी काम्टे, सदीप बिष्ट, सोना राम, अब्दुल हई, सचिन कुमार,जसवीर पाल सिंह,सतीश गुप्ता,जाहिद अंसारी,हरपाल सिंह, सुरेंद्र राणा, ओमपाल, राकेश शर्मा, जितेंद्र आर्या, रंजीत कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

उत्तराखंड: बारिश-तूफान से दहशत में दूनवासी, उफनार्इ रिस्पना में फंसेे कर्इ वाहन, सड़कों पर गिरे पेड़

News Admin

वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी का निधन

Anup Dhoundiyal

नदी में कपड़े धो रही थी महिला, तभी बढ़ने लगा जलस्‍तर; किया यह उपाय

News Admin

Leave a Comment