News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कांग्रेस नेता पीके अग्रवाल और उनकी पत्नी लक्ष्मी अग्रवाल ने बीजेपी का दामन थामा

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीके अग्रवाल और उनकी पत्नी लक्ष्मी अग्रवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों पति पत्नी ने राम नाम से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है। इसी के साथ ही कई कांग्रेस नेता और पदाधिकारी भी आज भाजपा में शामिल हो गए हैं।
पीके अग्रवाल और लक्ष्मी अग्रवाल को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी में शामिल किया। दोनों पति पत्नी ने राम नाम से प्रभावित होकर बीजेपी में जाने का फैसला किया। हालांकि इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करना माहरा के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने पीके अग्रवाल एवं उनकी पत्नी लक्ष्मी अग्रवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण सभी पदों से मुक्त करते हुए छह सालों के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन पर केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी का आरोप है।

Related posts

तीनों शाही स्नानों का दूरदर्शन नेशनल और डीडी उत्तराखंड चैनल पर होगा सीधा प्रसारण

Anup Dhoundiyal

पीएम मोदी का 14 फरवरी को उत्तराखंड दौरा संभावित, केदारनाथ में करेंगे लोकार्पण

News Admin

स्कूली वाहनों में ठूंस ठूंस कर बिठाए जाते बच्चे

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment