News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

मंत्री जोशी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में किया प्रतिभाग

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को शहीद दुर्गामल्ल पार्क छावनी परिषद गढ़ी कैंट में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में प्रतिभाग किया। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी।
इस मौके पर भारी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच भी की गई तथा आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी भी बनाए गए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन भी वितरित किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा यात्रा के माध्यम से उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्हें अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर, विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला संयोजक रतन सिंह चैहान, पार्षद अंकित अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, मेघा भट्ट, सीईओ कैंट अभिनव सिंह, नीतू बिष्ट, राजेश कुंवर पंत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

Anup Dhoundiyal

लीवर की बीमारियाँ रुग्णता और मृत्यु दर को बढ़ा रही

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल ने राजभवन में दुर्गा अष्टमी पर किया कन्या पूजन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment