News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

गैर जमानती एवं कुर्की वारण्ट की तामील व किराएदारों के सत्यापन को चलेगा 15 दिवसीय विशेष अभियान

देहरादून। एपी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा गैर जमानती वारण्ट एवं कुर्की वारण्ट की तामील की अध्यावधिक समीक्षा करने पर जनपदों में न्यायालय से जारी आदेशिकाएं अदम तामील दर्शाये जाने एवं किरायेदारों के सत्यापन में भी केवल औपचारिकताएं पूरी किये जाना ज्ञात हुआ।
अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा गैर जमानती वारण्ट कुर्की वारण्ट की तामील तथा किरायेदारों के सत्यापन सम्बन्धी में प्रगति लाये जाने हेतु 15 दिसम्बर 2023 से 15 दिवस का विशेष अभियान की शुरूआत की जा रही है। जिसमें गैर जमानती वारण्ट, कुर्की वारण्ट की अदम तामील वापस किये जाने पर कारणों की अलग से समीक्षा कर तामील सुनिश्चित करवायी जायेगी। इसी प्रकार किरायेदारों के सत्यापन में मात्र कागजी कार्यवाही न करके सम्बन्धित पत्ते पर भेजना तथा रिपोर्ट प्राप्त कर समय से आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

विधायक जोशी ने कहा कि कोई गरीब व्यक्ति भूखा न रहे

Anup Dhoundiyal

अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत सराहनीय कार्य करने वाले अस्पतालों को सम्मानित किया 

Anup Dhoundiyal

एक मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश की महानतम हस्तियों को एक साथ लाने का प्रयास

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment