News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम के तहत छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण किया

देहरादून। व्यावसायिक शिक्षा के तहत छात्रों को हुनरमंद बनाने के उ्ददेश्य को लेकर देहरादून का राजकीय इंटर कालेज किशनपुर छात्रों के लिए व्यावसायिक पाठृयक्रम संचालित कर रहा है। इसी के तहत आज कक्षा 9 से कक्षा 11 तक के छात्रों ने स्कूल में चल रहे ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम के तहत शैक्षिक भ्रमण किया और ज्ञान अर्जित किया। छात्रों के दल को प्रधानाचार्य रमेशचंद्र उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक भ्रमण पर रवाना किया। इस दौरान छात्रों ने सुपर स्टोर में जाकर रिटेल के बारिकियों को समझा। साथ ही छात्रों ने मास्टर आफ हेयर संस्था में जाकर ब्यूटीशिन की बारिकियों, ब्यूटीशिन के बढ़ते बाजार कीजानकारियों को समझा। छात्रों ने बाजार रिटेल शिक्षक निधि सोलंकी और ब्यूटीशियन नीलम मधवाल के निर्देशन में रिटेल के बढ़ते बाजार और ब्यूटीशियन की जानकारियां हासिल की। इस दौरान प्रवक्ता राकेश काला, डीएस नेगी, अरूण सिंह, सेठपाल रावल, मोहन देव समेत सैकड़ों छात्र भी मौजूद रहे।

Related posts

डीएम ने एफआरआई में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया

Anup Dhoundiyal

पिटकुल में निदेशक वित्त के पद पर बाहरी व्यक्ति की नियुक्ति का विरोध करेगा उक्रांद

Anup Dhoundiyal

सरनोल सुतड़ी-सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment