उत्तरप्रदेश

छात्र संघ का चुनाव कराये जाने की मांग

शामली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने छात्र संघ का चुनाव कराये जाने की मांग करते हुए वीवी पीजी कालेज गेट पर जमकर हंगामा किया। उन्होने चुनाव की तिथि घोषित न किए जाने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।
शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने शहर के वीवी पीजी कालेज गेट पर छात्र संघ का चुनाव कराये जाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होने कहा कि विश्व विद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव हो रहे है, लेकिन कालेज छात्र संघ के चुनाव की तिथि घोषित नही कर रहा है, जिससे छात्रों के अधिकारों को शोषण हो रहा है। अभी हाल ही में हाईकोर्ट ने भी कालेजों में छात्र संघ चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया है, लेकिन कालेज चुनाव नही करा रहे है। उन्होने सीघ्र छात्र संघ के चुनाव न कराये जाने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर जिला संयोजक विनीश कुमार, प्रिंस, पारस, मनीष, शिवम कालखांडे, सूर्य कुंडू, अंकुश कुमार, सन्नी, हिमांशु, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Related posts

लापरवाह अधिकारियों को मिलेगा दण्ड-समीर वर्मा जिलाधिकारी

News Admin

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा की जीत का एक बड़ा कारण

News Admin

गोरखपुर, फूलपुर और अररिया में 11 मार्च को होंगे लोकसभा उपचुनाव

News Admin

Leave a Comment