News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

जज फार्म में लगे शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान

हल्द्वानी। विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के तत्वावधान में जन मिलन केंद्र हल्द्वानी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने किया।
उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन पर समिति पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। इस दौरान 25 लोगों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लिया। समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल ने बताया कि बीते वर्षों में भी समिति की ओर से शिविर आयोजित कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।? शिविर में सुशीला तिवारी अस्पताल की ब्लड बैंक इंचार्ज डा.सलोनी उपाध्याय, सुषमा नबियाल, रीता पाठक आदि ने सहयोग किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल, सामाजिक कार्यकर्ता ललतेश प्रसाद, समिति सचिव हेमचंद्र जोशी, पूर्व उपाध्यक्ष पीसी पंत, मंजू रावत, हेमा बोरा, मनीषा कांडपाल, नीम बगड़वाल, हेम गंगोला, नीरज रावत, हेम अवस्थी, कुंदन रावत,कमल जोशी, संदीप बिनवाल, गणेश गोस्वामी, मानव साहनी, नवीन कांडपाल, भूपेश सिंह बनकोटी, आनंद बोरा, अभय कांडपाल, महेंद्र सिंह, सुरेश चन्द्रा, कुलदीप पांडे,  प्रमोद तिवारी, बलवीर सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

Related posts

उत्तराखंड वालीवुड के लिए शूटिंग का प्रमुख केन्द्र बनता जा रहा

Anup Dhoundiyal

मलबे के ढेर में दबे मकान में पांच लोगों का तीसरे दिन भी पता नहीं चल पाया

Anup Dhoundiyal

भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान राजनीति से प्रेरितः आप

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment