शामली। रविवार को महिला सहायता प्रकोष्ठ ऐच्छिक ब्यूरों की बैठक में करीब आधा दर्जन मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें मात्र दो ही मामलों में समझोता हो सका।
रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यलय में महिला सहायता प्रकोष्ठ ऐच्छिक ब्यूरों की बैठक का आयोजन ब्यूरों प्रभारी कु अंजू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उन्होने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की सहायता से करीब आधा दर्जन दंपत्तियों के मामलों में सुनवाई की, जिसमें बडी जददो जहद के बाद मात्र दो ही मामलों में समझोता हो सका, जिसमें पूजा शर्मा पत्नी अनुप शर्मा निवासी दयान्नदनगर का पति अनूप पुत्र ब्रहमप्रकाश निवासी दिल्ली तथा रतनी पत्न दुर्गेश निवासी हरेन्द्र नगर शामली, का अपने पति दुर्गेश पुत्र सुरेश निवासी करनाल के साथ मामूली कहासुनी को लेकर विवाद चल रहा था। इस अवसर पर सोनिया, अनुराधा, पंकज वालिया, डाक्टर रजेन्द्र गोयल, रीना गौतम आदि मौजूद रहे।
previous post