शामली। ंजिला कांग्रेस कमैटी के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर व मिठाईयां बांटकर बधाई दी। उन्होने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के साथ साथ देश भी आगे बढेगा।
रविवार को जिला कांग्रेस कमैटी के पदाधिकारियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर खुशी का इजहार किया। उन्होने एक दूसरे के गुलाल लगाकर व मिठाईयां खिलाकर बधाई दी। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे पुरानी पार्टी है, जिसको करीब 132 वर्ष पूर्ण हो गए है और राहुल गांधी 60वे अध्यक्ष बने है। उन्होने कहा कि राहुल गांधी ने पार्टी के लिए अनेको अहम फैसले लिये। युवा, किसान तथा मजदूरों के लिए आन्दोलन किया है। उन्होने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी को आगे बढेगी ही लेकिन साथ की राष्ट्र भी मजबूत होगा। इस अवसर पर जेके जैन एडवोकेट, बाबू खान, राजेश कश्यप, रामकिशोर पारचा, ठाकुर लाखन सिंह, राधेलाल शर्मा, नासिर चौधरी, प्रदुमन चौधरी, लोकेश शर्मा, नीरज भार्गव, अंकुर, रामकुमार कश्यप, अमित कुमार, राजपाल प्रधान, लोकेश राणा आदि मौजूद रहे।
previous post