उत्तरप्रदेश

सोनी हत्याकाण्ड में धायक तेजेन्द्र निर्वाल कडी कार्यवाही का आश्वसन

शामली। कांधला क्षेत्र के गांव गढीश्याम निवासी छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस द्वारा हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न किये जाने के विरोध में ग्रामीणों की पंचायत का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने जल्द गिरफ्तारी न होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।
कस्बा कांधला क्षेत्र के गांव गढीश्याम निवासी छात्रा सोनी की गत 13 दिसंबर की शाम धारदार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। उक्त मामले में पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियां की गिरफ्तार न किये जाने से परेशान परिजनों ने रविवार को ग्रामीणों की महापंचायत का आयोजन किया। पंचायत में ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुलिस गिरफ्तारी नही करेगी तो छात्राओं से छेडछाड करने वाले लोगों के हौंसले और बुलंद होगे। उन्होने कहा कि पुलिस को ऐसे आरोपियो के खिलाफ कडी कार्यवाही करनी होगी ताकि सडक पर आने जाने वाली छात्राऐं सुरक्षित रह सके। इस अवसर शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने ग्रामीणों को आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही कराने का अश्वासन दिया है। पंचायत में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान, चरथावल के विधायक विजय कश्यप सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

आंगनवाडियों को भारतीय किसान यूनियन का समर्थन

News Admin

किसानां में आक्रोश कंप्यूटर तौला कांटा लगाए जाने की मांग की है।

News Admin

योगी के 56 सदस्यीय मंत्रिमंडल का जातीय गणित

News Admin

Leave a Comment