News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

न्यू ईयर पार्टी में दूनवासियों ने किया जमकर धमाल

देहरादून। न्यू ईयर 2024 का आगाज सहस्त्रधारा रोड स्थित एक लॉउंज पर किया गया जिसके ओनर मिकी व साथ में बंटी व मुकुल व मौजूद रहे। इस दौरान एक भव्य पार्टी आयोजित की गई जिसमें दूनवासियों ने जमकर धमाल किया। पार्टी को जेस इवेंट मैनजमेंट के जतिन एंड शुभम के की ओर से ऑर्गनाइज किया गया था। पर्यटकों ने हर्ष और उल्लास के साथ नए साल का स्वागत किया और साल 2023 को अलविदा कहा। देर रात तक डीजे के धुनों पर थिरकते रहे। पर्यटकों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि न्यू ईयर में इस तरह का जश्न देखने को मिलेगा। मैदानी क्षेत्र में इन दिनों कोहरा पड़ रहा है और साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद दूनवासियों का उत्साह कम नहीं हुआ।

Related posts

जल निकासी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

Anup Dhoundiyal

औली स्कीइंग स्लोप के होमोलोगेशन के लिए स्थलीय निरीक्षण किया 

Anup Dhoundiyal

BREAKING NEWS -कार दुर्घटना में एक महिला की मौत,दो लोग घायल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment